- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अपने गृह जिले जोधपुर में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि यह खबर मुझे दुखी कर रही है कि कुछ महीने पहले तक मेरे शहर जोधपुर का नाम मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी फिनटेक इंस्टीट्यूट, मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, पावटा आईएसबीटी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में था वहां आज अपराध के समाचार अखबार की मुख्य खबरें बन रहे हैं।
जोधपुर जिले के 10 में से 8 विधायक एवं सांसद महोदय सत्ताधारी दल के हैं, परन्तु जोधपुर की ओर उनका ध्यान ही नहीं है। जोधपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है और वहां का आमजन आज अपराध के खौफ में है। राज्य सरकार से निवेदन है कि जोधपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जिससे आमजन भयमुक्त हो सके एवं सूर्यनगरी का गौरव कायम रहे।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें