- SHARE
-
जयपुर। देश में आज से तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीपीएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) तीन नए कानून लागू हो गए हैं।
इससे पहले इन कानूनों को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने इन कानूनों को नए सांसदों द्वारा बनने वाली समिति को व्यापक समीक्षा के लिए भेजकर सभी हितधारकों की राय लेने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही थी।
इस संबंध में अशोक गहलोत ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि IPC, CrPC एवं एविडेंस एक्ट की जगह पर 1 जुलाई से लागू हो रहे भारतीय न्याय संहिता को व्यापक रिव्यू की आवश्यकता है। इस संहिता में बनाए गए कानून देश को एक पुलिसिया राज्य (पुलिस स्टेट) बनाने जैसे हैं। इन कानूनों को नए सांसदों द्वारा बनने वाली समिति को व्यापक समीक्षा के लिए भेजकर सभी हितधारकों की राय ली जानी चाहिए।
PC: deccanherald
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें