Ashok Gehlot ने अब प्रदेश की भजनलाल सरकार से बोल दी है ये बात, कहा- भूमाफिया के चंगुल से...

Hanuman | Monday, 09 Sep 2024 08:50:03 AM
Ashok Gehlot has now said this to the Bhajanlal government of the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर में स्थित राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड, जोधपुर के कार्यालय पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे के प्रयास को लेकर भजनलाल सरकार से एक अपील की है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशम मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि जोधपुर शहर में स्थित राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड, जोधपुर के कार्यालय पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। यह केन्द्र 1946 से संचालित हो रहा है। छात्र जीवन के दौरान मैं भी एक स्काउट कैडेट के तौर पर इसकी गतिविधियों में शामिल रहा हूं। 

मैं मुख्यमंत्री कार्यालय, जोधपुर संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर से कहना चाहता हूं कि ऐसे ऐतिहासिक केन्द्र को भूमाफिया के चंगुल से बचाएं जिससे यहां स्काउट्स की गतिविधियां निर्बाध रूप से चल सकें।

आरटीई को लेकर कही ये बड़ी बात
इससे पहले अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने आगे लिखा कि राजस्थान जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश में साक्षरता का प्रसार एक चुनौती थी जिसे हमने कई नवाचारों के साथ बेहतर करने का कार्य किया।

राजीव गांधी पाठशालाओं के माध्यम से गांव-ढाणी तक स्कूल खोले गए। हर ग्राम पंचायत पर एक उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने की नीति से गांव में ही उच्च माध्यमिक शिक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया। आरटीई के तहत 12वीं कक्षा तक में शिक्षा निशुल्क की गई। राजकीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षण सामग्री, गणवेश एवं मिड डे मील तथा दूध शुरू किया गया। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से अंग्रेजी भाषा में भी शिक्षा का प्रसार किया गया। हमारी सरकार के समय किए गए नवाचारों से राजस्थान की साक्षरता दर तेजी से बढ़ी है। हम सभी को इसे 100 प्रतिशत करने का प्रयास करना चाहिए।

PC: freepressjournal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.