Ashok Gehlot ने अब योगी सरकार से कर दी है इस घटना की जांच करवाने की मांग

Hanuman | Wednesday, 03 Jul 2024 11:43:41 AM
Ashok Gehlot has now demanded the Yogi government to investigate this incident

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में सौ से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

सत्संग में मची भगदड़ के कारण 35 लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस हादसे के पीडि़तों की पूरी मदद करने और घटना के जिम्मेदारों को सजा दिलवाने की मांगी की है। 

अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बेहद दुखी एवं मन को विचलित करने वाला है। मैं ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। उत्तर प्रदेश सरकार इस हादसे के पीडि़तों की पूरी मदद करे एवं जांच करवाकर इस घटना के जिम्मेदारों को सजा दिलवाना सुनिश्चित करे।

PC: patrika
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.