- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब अन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब प्रदेश इस योजना में एक व्यक्ति एक से ज्यादा थाली नहीं ले सकेगा।
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। इससे अब अन्नपूर्णा रसोई योजना में एक लाभार्थी को एक समय एक ही भोजन कूपन दिया जाएगा। इससे पहले एक थाली से पेट नहीं भरने पर दूसरी थाली लेने का प्रावधान था। अब गरीब लोग ऐसा नहीं कर सकेंगे। एक थाली से उनका पेट नहीं भरता है तो उन्हें भूखे ही घर जाना पड़ेगा।
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से ये संशोधन करने के पीछे तक दिया थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम से बढ़ाकर अब 600 ग्राम कर दी गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई किया था। इसक साथ ही भोजन की मात्रा 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम की गई थी। ये थाली लोगों को 8 रुपए में मिल रही है।
PC: morningnewsindia