- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 13 और 14 सितंबर यानी के आज और कल पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। बता दें की ऐसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है। ऐसे में प्रदेश भर के 6712 पेट्रोल पंप पर दो दिन तक पट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। बता दें की सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ये हड़ताल रहेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसोसिएशन के डीलर्स की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो 15 सितंबर से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। हालांकि हड़ताल के समय भी आपातकालीन वाहनों एम्बुलेंस, फायर ट्रक आदि को डीजल-पेट्रोल मिलेंगे।
खबरों की माने तो हड़ताल की जो वजह सामने आ रही है, उसके अनुसार राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश में डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग कर रहा है। पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष का कहना है की सरकार से सिर्फ एक मांग है। प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर वैट कम किया जाए और पंजाब के बराबर तक लाया जाए।
pc- news18