- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। भारतीय रेलवे की ओर से इस साल के अंत तक राजस्थान में पहली ‘अमृत भारत ट्रेन’ का संचालन शुरू किया जाएगा। खबरों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के बाद भारतीय रेलवे अब अमृत भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी में है।
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन को पहले चरण में 26 रूटों पर चलाने का प्लान बनाया जा रहा है। रेलवे की ओर से राजस्थान में जोधपुर से गोरखपुर और अजमेर से रांची (वाया जयपुर) के बीच अमृत भारत ट्रेन संचालन करने का प्लान है।
अभी इस संबंध में मार्ग की उपलब्धता और शेड्यूल को लेकर निगरानी की जा रही है। खबरों की मानें तो अमृत भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है। राजस्थान में शुरू होने वाली ये ट्रेन पूरी तरह नॉन-एसी होगी। इसमें अधिकतम 22 कोच शामिल हो सकते हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें