पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम Bhajanlal ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Hanuman | Thursday, 24 Apr 2025 07:56:11 AM
After the terrorist attack in Pahalgam, CM Bhajanlal took a big step, action will be taken against these people

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शमा ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल न इस संबंध मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम भजनलाल ने प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते जिलों में विशेष सजगता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाते हुए काम करें। भजनलाल ने निर्देश दिए कि छोटी से छोटी घटना और सूचना को गम्भीरता से लिया जाए तथा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।

इस सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की कड़ाई से व अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। सीएम भजनलाल ने इस दौरान बोल दिया कि सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए जिससे कि पर्यटकों एवं आमजन के मन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सके।  होटल, धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार चैकिंग की जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों को समय रहते चिन्हित किया जा सके। 

भ्रामक सूचना फैलाने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें
भजनलाल ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के निर्देश देते हुए बोल दिया कि  भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही सूचना प्रसारित की जाए तथा भ्रामक सूचना फैलाने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.