- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार बारिश बंद होने के पश्चात अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करेगी। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान कही है।
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने बोल दिया कि राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं। इस बार क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। राज्य सरकार किसानों के हित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी।
जोगाराम पटेल ने इस दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को समुचित लाभ मिले इसके लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समय पर गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, भजनलाल सरकार में मंत्री ने कहा कि गिरदावरी कार्य में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें