विमानों के बाद CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Hanuman | Tuesday, 22 Oct 2024 02:59:32 PM
After the planes, CRPF schools received bomb threats

इंटरनेट डेस्क। देश में इन दिनों बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। सोमवार को कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के दिल्ली के 2 और हैदराबाद के 1 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

ये धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। इस मेल में पूर्व डीएमके लीडर जफर सादिक की गिरफ्तारी का जिक्र किया गया है, जिसे एनसीबी और फिर ईडी ने की ओर से गिरफ्तार किया गया था। वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के दो निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

बॉम्ब स्क्वाड की टीमों ने संबंधित स्कूलों में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। बम की धमकी के बाद स्कूलों को खाली कराकर जांच प्रारंभ कर दी गई है। यहां पर तलाशी अभियान जारी है। आपको बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी मे ब्लास्ट हुआ था। 

PC: livehindustan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.