गहलोत के बाद Sachin Pilot ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- झालावाड़ के एक अधिकारी की शिकायत की तो...

Hanuman | Monday, 14 Apr 2025 03:32:57 PM
After Gehlot, Sachin Pilot made a big statement about Vasundhara Raje, said- If I complained about an officer of Jhalawar then...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब कांग्रेस  महासचिव सचिन पायलट ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ी बात कही है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज झालावाड़ के रतनपुरा में भाजपा की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा को झालावाड़ के अलावा पूरे राजस्थान का भी दौरा करना चाहिए, क्योंकि उनकी बात उनके पार्टी के लोग सुनते हैं।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे की राष्ट्रीय स्तर पर भी बात सुनी जाती है, वसुंधरा बोलीं तो अधिकारी को एपीओ कर दिया गया। पायलट ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक अधिकारी की शिकायत की तो दिल्ली में हडक़ंप मच गया और अधिकारी को एपीओ कर दिया गया। 

सचिन पायलट ने ये भी बोल दिया कि हम विपक्ष में हैं, सत्ता के नशे में चूर लोग हमारी नहीं सुन रहे हैं, लेकिन कम से कम वसुंधरा राजे की सुनी जा रही है। इस दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशान साधते हुए बोल दिया कि सत्ता में बैठे हुए लोग नीतिगत रूप से संविधान की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.