Shahjahanpur में कुत्तों की पिटाई का वीडियो सार्वजनिक होने पर आरोपी युवक गिरफ़्तार

varsha | Friday, 26 May 2023 04:12:24 PM
Accused youth arrested after video of dog beating in Shahjahanpur went public

शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा दो कुत्तों को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक लाठी से दो कुत्तों को बुरी तरह पीटते दिखा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहचान की गई तो यह घटना थाना सदर बाजार के जलाल नगर की पायी गयी और युवक की भी पहचान हो गई।उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीस नामक व्यक्ति ने मामले की तहरीर दी जिस पर थाना सदर बाजार में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आनंद ने बताया कि पुलिस ने धारा (11) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत आरोपी अजीम खान (19) को गिरफ्तार कर लिया।

Pc:Amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.