क कहानी का “ का तीन दिवसीय साहित्यिक आयोजन जयपुर में संपन्न

Preeti Sharma | Thursday, 27 Feb 2025 07:53:47 PM
A three day literary event of “Ka Kahani Ka” concluded in Jaipur

जयपुर,27 फ़रवरी. मध्यप्रदेश के बीस साहित्यकारों ने “ कहानी में लोक,लोक में कहानी “ विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.इस अवसर पर शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री कंवर ने “क कहानी का “  की संकल्पना करने वाले कथाकार मनीष वैद्य को सारस्वत सम्मान प्रदान किया | 
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सत्यनारायण, डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, राजा राम भादू, डॉ लक्ष्मी शर्मा,मनीषा कुलश्रेष्ठ एवं चरण सिंह पथिक थे । सत्रों का संचालन मनीष शर्मा ने किया! श्री नवल पांडे,उषा दशोरा,उमा,प्रेम,निशांत मिश्रा,तसनीम,जयश्री कंवर ने विशेष सहयोग दिया । 
विभिन्न सत्रों में साहित्यकार अजन्ता देव,अनुज,फ़ारूख़ आफ़रीदी, राजकुमार चौहान, देवेन्द्र राघव , हरिराम मीणा,प्रेमचंद गांधी,ओमेंद्र जी,रतनकुमार सांभरिया,हरीश करमचंदाणी, सत्यदेव बारेठ वीणा ,तस्नीम,सुमन,
कविता मुखर,हिमांशु कुमावत आदि उपस्थित रहे ।कहानी विधा पर आधारित इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्र राधाकृष्णन लाइब्रेरी सभागार एवं विद्याश्रम स्कूल जयपुर के सुरुचि सभागार में संपन्न हुए ।इस अवसर विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.