- SHARE
-
जयपुर। शाहपुरा का रहने वाला पंद्रह साल का एक बालक,बड़ी मुसीबत में फंस गया है। बच्चे की मां का कहना है कि पिछले दिनों उसके बच्चे को खतरनाक दौरा पड़ गया था। उसकी हालत सीरियस होंगे पर शाहपुरा कस्बे की प्राइवेट क्वालिनिक ले गए थे। मगर डॉक्टर की हड़ताल के चलते किसी उसके उपचार में देरी हो गई। बच्चे रोहित का ब्लड प्रैशर चार सौ से ऊपर पहुंत जाने पर उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया की बच्चे की जान बच सकती है। मगर इसके लिए जल्द से जल्द किडनी के डोनर को लेकर आना होगा।
बच्चे की मां कहती है कि उसके इस बच्चे को हाल ही में डेयलिश भी टाइम से नहीं मिल सका है। हालत यह बन गए है की रोहित को अब एक दिन छोड़ कर एक दिन डेलिसिस के लिए लाना पड़ रहा है।
रोहित के परिवार की आर्थिक हालत बहुच सोचनीय है। उसके पिता खुली मजदूरी करते है। मां घर गृहस्थी का काम करती है। बच्चे की मां और बाप दोनों की किडनियां रोहित से मैच नहीं कर रही है। दूसरा कोई डोनर नही मिल रहा है। इसे डाईलेसीस अंतिम स्टेज पर है,बच्चे की जान जोखिम में पड़ गई है।