Chhattisgarh में ट्रक एवं पिकअप में टक्कर में 11 की मौत,कई घायल

varsha | Friday, 24 Feb 2023 10:13:18 AM
11 killed, many injured in collision between truck and pickup in Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बीती रात ट्रक एवं पिकअप में टक्कर हो जाने से 11 लोगो की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के अर्जुनी क्षेत्र में पिकअप एवं ट्रक में देर रात हुई टक्कर में 11 लोगो की मौत हो गई,जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायल कई लोगो की हालत गंभीर बताई गई है। खबरों के अनुसार मृतक सभी नजदीकी रिश्तेदार है और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.