- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महंगाई लगातार बढ़ रही है और उसका असर सबकों दिखाई भी दे रहा है। ऐसे में आज आप महंगाई का अंदाजा एक ऐसे बिल से भी लगा सकते है जो 89 साल बाद सामने आया है। जी हां आज आपकों एक ऐसे बिल के बारे में बताने जा रहे जो 89 साल पहले खरीदी गई साइकिल का है।
आपकों बता दें की सोशल मीडिया पर यह बिल वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है। बिल पर लिखी तारीख 7 जनवरी 1934 की है। यानी यह करीब 89 साल पुराना बिल है। जानकारी के अनुसार वायरल बिल कोलकाता की एक साइकिल दुकान का है। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वो यह की इस बिल पर साइकिल का की कीमत महज 18 रुपए लिखी हुई हैं यानी के 89 वर्ष पहले साइकिल 18 रुपए में खरीदी गई थी।
लेकिन अगर आज आप बाजार में साइकिल खरीदने जाओं तो बच्चों की साइकिल की कीमत है दो हजार से शुरू होती है। इतना ही नहीं आप साइकिल के दोनों टायर में हवा भरवाने जाए तो 20 रुपए तो उसका की चार्ज ले लिया जाता है।