Utlity News: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान नहीं रखेंगे इन बातों का ध्यान तो खाली हो जाएगा खाता

Shivkishore | Wednesday, 19 Jul 2023 11:54:05 AM
utlity news: If you do not keep these things in mind during online shopping, your account will be empty

इंटरेनट डेस्क। आज के समय में आप हो और चाहे कोई और हो हर कोई ऑनलाइल शॉपिंग करते है। ऐसे में आपको भी इस शॉपिंग के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप शॉपिंग के दौरान ध्यान नहीं रखते है तो आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है इन बातों के बारे में।

फेक वेबसाइट से बचे
एक तो आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो हमेशा आपको फर्जी एप या वेबसाइट से बचके रहना है और इनसे खरीदारी नहीं करनी है और ना हीं अनजाने लिंक से कोई एप डाउनलोड करें। हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट या एप से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।

आईडी-पासवर्ड सेव नहीं करें
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोग एप या वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी सेव कर देते हैं। जिससे दोबारा उन्हें ये चीजें भरनी नहीं पड़े। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।  क्योंकि हैकर्स इसका फायदा उठा सकते है और आपका नुकसान हो सकता है।

PC- navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.