- SHARE
-
इंटररनेट डेस्क। वर्ष 2023 का अंतिम महीना शुरू होने जा रहा है और इस महीने की शुरूआत के साथ ही कुछ बदलाव होने जा रहे है जिनका सीधा असर आपके उपर भी आने वाला है। ऐसे में आप 1 दिसंबर के आने से पहले ही आज के दिन में इन कामों को पूरा करले ताकी आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। तो जानते है आज इनके बारे में।
सिम कार्ड के लिए नया नियम
बता दें की अगर आप अब नया सिम कार्ड लेते या फिर आप बेचते है तो आपको 1 दिसंबर 2023 से इसके नियमों के तहत ही काम करना होगा। बता दें की लोग पहले एक आईडी पर कई सिम एक साथ खरीद लेते थे, लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में ही सिम खरीदने की अनुमति रहेगी। साथ ही सिम कार्ड बेचने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने और सिस्टम में शामिल होने से पहले केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा।
इनएक्टिव यूपीआई आईडी होगी बंद
इसके साथ ही आपके पास एक से ज्यादा यूपीआई आईडी है और आप उसे एक्टिव नहीं रखते है तो वो बंद हो जाएगी। हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा कि वो ऐसी यूपीआई आईडीज़ को डीएक्टिवेट करें, जिन्होंने एक साल से अपनी आईडी से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है।
pc- india news,istockphoto.com,