Utility News: ये दो काम पूरे करने के लिए आपके पास बचे है गिनती के दिन, उसके बाद नहीं कर पाएंगे...

Shivkishore | Monday, 04 Sep 2023 11:41:49 AM
Utility News: You have a limited number of days left to complete these two tasks, after that you will not be able to do them.

इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है और आज चार दिन समाप्त भी हो चुके है ऐसे में आपके पास इस महीने में करने को कुछ ऐसे में काम भी जो करवाने जरूरी है। इस महीने के समाप्त होने के साथ ही आपके काम भी अटके रह जाएंगे। ऐसे में आज आपको बता दें की आपको कौन से काम पूरे करने है। 

2000 रुपये के नोट बदल ले
आपके पास अगर अभी भी 2000 रुपये के नोट बचे हुए है तो आपको उन्हें तुरंत बदल लेने चाहिए। 30 सितंबर इसकी आखिरी तारीख है और उसके बाद ये नोट नहीं बदले जाएंगे। आरबीआई के मुताबिक सितंबर के महीने में 30 में से कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप जल्द ये काम कर ले। 

आधार अपडेट
इसके साथ ही आपको आधार को फ्री में अपडेट करवाने का काम भी अभी पूरा कर लेना चाहिए। यूआईडीएआई की और से 14 सितंबर तक इसे मुफ्त में अपडेट करने को कहा गया है। उसके बाद आपको किसी भी अपडेट के लिए चार्ज देना होगा। 

pc- indiamart.com,business-standard.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.