Utility News: आप भी अपना होम लोन तय समय पहले कर सकते है चुकता, बस करना होगा ये काम

Shivkishore | Friday, 03 Mar 2023 02:19:28 PM
Utility News: You can also repay your home loan ahead of time, just have to do this work

इंटरनेट डेस्क। आपने घर बनाने के लिए अगर होम लोन लिया है तो आपकों उसकी ईएमआई चुकानी पड़ती होगी। होम लोन की ईएमआई बैंकों के फ्लोटिंग रेट पर तय की जाती है। ऐसे में होम लोन को चुकाने में एक लंबा समय वक्त लग जाता है। लेकिन आप अगर कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर ईएमआई भरते है तो आप तय समय से काफी पहले ही अपनी ईएमआई को चुका देंगे।

ईएमआई को बढ़ा दे
 

आपकों जैसे हर साल 12 ईएमआई भरनी पड़ती है तो आपकों उसमें एक और ईएमआई बढ़ा देनी है यानी के आपकों किसी एक महीने में पैसे ज्यादा जोड़ के 12 की जगह 13 ईएमआई भर देनी है ऐसे में आप 15 साल की ईएमआई 12 साल में ही पूरी कर देंगे।

ईएमआई का पैमेंट बढ़वा ले

आपकों बैंक से हर महीने जैसे 15 हजार की ईएमआई आती है तो आप इस पर बैंक से बात करके 15 हजार पर पांच प्रतिशत पैसा और बढ़ाव ले। ऐसे में आपकी किश्त का पैसा जल्द चुक जाएगा और आपका जो लोन 15 साल में पूरा होता वो 12 साल में ही पूरा हो जाएगा। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.