- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकारें महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ तो होता ही है साथ ही वो सशक्त भी होती है। ऐसे में मोदी सरकार ने लखपति दीदी योजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी देश की 2 करोड़ माताओं-बहिनों को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बता दें की इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की 11.24 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। अब तक 3 लाख महिलाओं को इस श्रेणी में लाया जा चुका है। इसके लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 150 करोड़ रुपए के चेक भी वितरित किए।
बता दें की सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। इसे साकार करने के लिए 1,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ महिला सशक्तिकरण एसएचजी मिशन शुरू किया जाएगा। सीएम ने कहा एसएचजी में काम करने वाली लगभग 28 लाख महिलाओं को महिला सशक्तिकरण क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से न्यूनतम दर पर 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।
pc- scpsassam.org
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।