Utility News: नॉमिनी बनाना क्यों है जरूरी? जान लेंगे तो फॉर्म कभी खाली नहीं छोड़ेंगे कॉलम

Shivkishore | Thursday, 07 Sep 2023 10:53:41 AM
Utility News: Why is it important to make a nominee? If you know then you will never leave the form empty column

इंटरनेट डेस्क। आपने बैंक में खाता खुलवाया होगा या फिर कोई इंश्योरेंस पॉलिसी आदी ली है तो आपसे आपके नॉमिनी के बारे में पूछा जाता है और उसकी डिटेल भरने के लिए कहा जाता है। ये जरूरी भी है आप अपने नॉमिनी की जानकारी दे, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में जानते है इसके बारे में।

क्यों जरुरी है नॉमिनी बनाना
बैंक खाते, पॉलिसी या फिर निवेश के बाद आपकी किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो आपका पैसा नॉमिनी को मिल जाता है। अगर नॉमिनी नहीं होता है तो अकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल होता है। साथ ही अकाउंट होल्डर ने नॉमिनी के रूप में किसी भी व्यक्ति को नॉमिनेट नहीं किया है तो उत्तराधिकारियों को पैसे के लिए क्लेम करने के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आपका पैसा डूब भी सकता है। 

किसे बना सकते हैं नॉमिनी
आप निवेश करते समय, बैंक खाता खुलवाते समय नॉमिनी का चयन कर रहे है तो आप अपने रिलेशन में किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं। नॉमिनी का मतलब उस व्यक्ति से है जिन पर अकाउंट होल्डर भरोसा करता है। आप माता-पिता,पति-पत्नी, बच्चों को नॉमिनी बना सकते हैं।

pc- bhaskar
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.