- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र से लेकर प्रदेश की सरकारें महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर सकती है। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक मदद भी मिलती है और उनको फायदा भी मिलता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नई योजना की शुरूआत की है और उसका नाम है महतारी वंदन योजना।
इस योजना के लिए आवेदन 5 फरवरी से शुरू हो गए है। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। इसके बाद मार्च में पहली किस्त जारी की जाएगी। योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को राज्य सरकार से प्रति माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलती है।
इस योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजना से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने पर शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।