- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को लिए देश और प्रदेश की सरकारें कई तरह की योजनाए चलाती है। इन योजनाओं के सहारे किसानों को मदद भी मिलती है। ऐसे में एक योजना है फसल बीमा योजना। इस योजना का फायदा अब तक कई किसानों को मिल चुका है। कई बार देखा जाता है कि किसानों की उगाई फसल किसी वजह से बर्बाद हो जाती है, भारी बारिश, बाढ़ या ओले गिरने की वजह से फसल का नुकसान हो जाता है।
किसानों को इसी नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार योजना चलाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। जिसके तहत किसानों को फसल के नुकसान पर बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना के तहत फसल के नष्ट होने पर उपज का पूरा मूल्य बीमा के तौर पर दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार खरीफ की फसल के लिए अधिकतम 2 प्रतिशत और बाकी तमाम फसलों के लिए प्रीमियम 5 फीसदी तक है। बाकी का
प्रीमियम सरकार भरती है। फसल के नुकसान के बाद इसका मुआयना किया जाता है, अगर वाकई फसल को नुकसान हुआ है तो बिना काटे पूरा बीमा दिया जाता है।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।