Utility News: 1 फरवरी से बदलने जा रहा पैसे ट्रांसफर करने का ये नियम, अब कर सकेंगे इतने लाख तक का पैमेंट

Shivkishore | Wednesday, 31 Jan 2024 12:01:58 PM
Utility News: These rules for transferring money are going to change from February 1, now you will be able to make payment up to Rs. lakhs

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में जब से डिजिटल तरीके से पैसे का लेन देने शुरू हुआ है तब से लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ गई है। ऐसे में आप भी अगर अगर इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए पैसे ट्रांसफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। 

खबरों की माने तो एक फरवरी यानी के कल से आईएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने के एक नियम में बदलाव होने जा रहा है। अब आप आईएमपीएस के जरिए बिना बेनिफिशयल को जोड़े बैंक खाते में 5 लाख रुपये तक भेज सकेंगे। यानी के अब आईएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको लाभार्थी के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत नहीं होगी। 

बता दें की अब आप सिर्फ बैंक का नाम और लाभार्थी का मोबाइल नंबर एंटर कर पैसे भेज सकेंगे। अब तक एक खाते से दूसरे खाते में आईएमपीएस के जरिए ज्यादा रकम भेजने पर उससे पहले लाभार्थी का नाम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एंटर करना पड़ता था।

pc- good news today

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.