- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो शहार में और बड़े सिटिज में हर किसी के पास घर नहीं होता है। ऐसे में हर किसी शहर में घर किराए पर लेना होता है। अगर आप भी किराए के घर में रहते है और और बिना रेंट एग्रीमेंट के मकान मालिक आपसे रेंट या ज्यादा पैसे की डिमांड करता है तो आप उसकी शिकायकत कर सकते है। साथ ही वो आपसे ज्यादा पैसे की डिमांड भी नहीं कर सकता है।
नहीं मांग सकता एक्स्ट्रा पैसा
रेंट एग्रिमेंट के तहत मकान मालिक अपने किरायेदार से बिना रेंट एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन के एक्स्ट्रा पैसे की नहीं डिमांड कर सकता है.। साथ ही नियम तो यह भी है की एग्रीमेंट की डेट पूरी होने के बाद बिना एग्रीमेंट रिन्यू कराये वो आपसे ज्यादा रेंट नहीं ले सकता है.।
यहां करें शिकायत
अगर फिर भी मकान मालिक अपने मन मुताबिक बिना रेंट में बढ़ोतरी करता है तो आप कानूनी तौर पर उसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप रेंट कण्ट्रोल एक्ट के तहत कलक्ट्रेट ऑफिस में रेंट डिवीजन के अंडर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
pc- abp news