- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अधिक बिजली बिल से हर कोई परेशान रहता है, चाहे आप हो या फिर हम हो। जब भी महीने में बिल आता है तो सीधा हजारों में आता है और बजट को बिगाड़ देता है। ऐसे में आप भी चाहते है की आपके घर का बिल भी आधा हो जाए तो आज आपको बता रहे है कुछ बाते जिनका ध्यान रखकर आप ये कर सकते है।
बल्ब और पंखे करे बंद
आप बिल को आधा करना चाहते है तो आप जब भी घर से बाहर जाए तो ध्यान रखें की आप पंखे और बल्ब को बंद करके जाए। कई बार इन आदतों के कारण घर के पंखे और बल्ब जलते रहते है और इस कारण ही बिल अधिक आता है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने से देखे ये चीजे
इसके साथ ही जब भी आप घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लाएं या खरीदे तो उस समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि वह कितने एनर्जी एफिशिएंट हैं। इनकी स्टार रेटिंग कितनी है और ये कितनी बिजली खपाते है।
pc- cscdigitalsevakendra.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।