- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साइबर जालसाजी और ठगी का हर दिन नया तरीका सामने आता जा रहा है और ऐसे में कई बार हम समझदारी दिखाने के बाद भी ठगी का शिकार हो जाते है। अब ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। इसमें आपको ना ओटीपी पूछेंगे और ना ही आपकों मैसेज करेंगे। बस एक कॉल करेंगे और आपका खाता खाली हो जाएगा।
एक कॉल में अकाउंट हो जाएगा खाली
ठगों ने आजकल नया तरीका अपनाया है। साइबर ठग आपके यूपीआई अकाउंट में पहले कुछ पैसे भेजेंगे। उसके बाद आपको कॉल करेंगे और कहेंगे कि आपके अकाउंट में गलती से पैसे चले गए हैं। आप उन्हें ये पैसा ट्रांसफर कर दें। आप उनकी बात में आ गए तो वो आपको पेमेंट रिक्वेस्ट करते हैं। इसमें वो अपनी मर्जी से पैसा भर लेते है और आपको रिक्वेस्ट भेज देते हैं। फिर जैसे ही आप इनकी रिक्वेस्ट पर क्लिक करते हैं आपके अकाउंट का पैसा उनके अकाउंट में चला जाता है।
कैसे बचे
अनजान नंबर से आए कॉल को न उठाएं।
ओटीपी नहीं बताए।
किसी अनजान मेल या लिंक पर क्लिक न करें।
किसी से भी अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करें।
अकाउंट नंबर या पिन नहीं दे।
pc- forbes.com