Utility News: मोदी सरकार की इस योजना का एक करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा, होने जा रही शुरूआत

Shivkishore | Tuesday, 23 Jan 2024 12:00:59 PM
Utility News: One crore people will benefit from this scheme of Modi government, it is about to start.

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। जिससे देश के लोगों को फायदा हो सके और वो आगे बढ़ सकें। ऐसे में पीएम मोदी ने एक और योजना की शुरूआत की है और वो है 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की। ऐसे में मोदी ने ये लक्ष्य भी रखा है। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने इस स्कीम को भगवान राम से जोड़ते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। ऐसे में पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना प्रारंभ करेगी।

pc-india today

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.