- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नई सरकार यानी के भजनलाल सरकार ने गुरूवार को बजट पेश कर दिया और इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी की है, जिसका सीधा सीधा लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। ऐसे में इस बजट घोषणा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया किया है। ऐसे में अब बालिका के जन्म लेने पर सरकार एक लाख रुपये का सेविंग बान्ड देगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसका लाभ गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर ही मिलेगा। इस योजना का नाम लाडो प्रोत्साहन योजना रखा गया है जो प्रारम्भ की जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान में ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे के लिए दो किश्तों में 5 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।
आगामी वर्ष में प्रदेश में प्रथम चरण के रूप में इसे बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये किये जाने की घोषणा की गई है। इस पर 90 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।
pc- hindiparenting.firstcry.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।