Utility News: अब मिलेगी एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Shivkishore | Friday, 02 Feb 2024 11:03:15 AM
Utility News: Now one crore houses will get 300 units of free electricity every month, the government has made a big announcement.

इंटरनेट डेस्क। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है और इसके साथ ही 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान भी कर दिया है। ये बिजली देश के एक करोड़ घरों में मिलेगी। वित्त मंत्री के अनुसार देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट फ्री में सोलर बिजली दी जाएगी।

सूर्याेदय योजना के तहत
जानकारी के अनुसार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर एनर्जी को लेकर काफी बार बात की है। ऐसे में अब सूर्याेदय योजना शुरू की गई है। इसके तहत एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा। इस स्कीम की बदौलत एक करोड़ लोगों को अपने घर की बिजली का बिल कम करने का मौका मिलेगा।

बता दें की मोदी ने कहा था हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना शुरू करेगी। इससे गरीब और मिडिल क्लास का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.