Utility News: मोबाइल की बेटरी हो रही है जल्द ही खत्म तो ये एप हो सकते है कारण

Shivkishore | Friday, 02 Jun 2023 11:29:14 AM
Utility News: Mobile's battery is getting exhausted soon, so these apps can be the reason

इंटरनेट डेस्क। आपके पास स्मार्ट फोन है और आप भी उसकी बार बार बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान है तो उसके कई कारण हो सकते है। मोबाइल जैसे जैसे पुराना होता है, तो उकसा बैटरी बैकअप भी धीरे-धीरे कम होने लगता है। ऐसे में कई बार हमे लगता है की मोबाइल की बैटरी सही नहीं हैं, इसलिए ऐसा हो रहा है। लेकिन कई बार बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण कई एप भी होते है। जानते है ऐसी एप के बारे में।

नंबर 1
आपके फोन में कैंडी क्रश गेम है और आप खूब खेलते है तो आपके मोबाइल की काफी बैटरी खर्च होती है। इस एप से आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी डैड हो सकती है। 

नंबर 2
आपके मोबाइल में अगर आपने वेदर एप डालकर रखा है तो ये एप काफी बैटरी यूज करके उसे खत्म कर देता है।

नंबर 3
फेसबुक भी आपके मोबाइल की बैटरी जल्द ही खत्म करता है। 

pc- news 18



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.