- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर किसी का सपना होता है की उसका अपना घर हो चाहे फिर बड़ा हो या छोटा हो। ऐसे में आप भी चाहते है की आपका भी कोई घर हो तो आप भी अपना घर खरीद सकते है। लेकिन आपकां बता दें की आप घर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे। आजकल बिल्डर धोखाधड़ी कर देते है। ऐसे में पूरी जानकारी जुटाकर ही ये काम करें।
डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी न खरीदे
आप जब भी घर खरीदे तो उससे पहले आपकों ये बात ध्यान में रखनी आप कोई डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी न खरीदे। ये ध्यान रखें की जिस प्रॉपर्टी को आप खरीद रहे हैं उसपर कोई विवाद न हो। ऐसे में आपको जमीन, घर खरीदने से पहले ये पता करना है। ऐसे में कई बार डाक्यूमेंट्स की कमी की वजह से भी परेशानी हो जाती है।
जिसके नाम पर है प्रॉपर्टी उसी से खरीदें
इसके साथ ही आपकों यह भी ध्यान रखना है की आप जो प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं उसको उसी से खरीदे जिससे नाम यह हो। ऐसी प्रॉपर्टी को बिलकुल भी न लें जिसपर किसी तीसरे या अन्य का नाम लिखा हो। आपकों पूरे डॉक्टयूमेंट लेने के बाद ही ये प्रॉपर्टी खरीदनी है।