- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। देशभर में वैसे साइबर क्राइम इस समय जोरो पर है, लेकिन आप धोखाधड़ी के शिकार कैसे भी हो सकते है। ऐसे में आप अगर एटीएम से पैसे निकाल रहे है तो आपको वहां भी ध्यान रखने की जरूरत है नहीं तो आपके साथ वहां भी फ्राड हो सकता है और आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। ऐसे में पैसे निकालते समय आपकों किन बातों का ध्यान रखना है ये बता रहे है।
क्लोनिंग का रखे ध्यान
आज कल धोखाधड़ी के मामले में जालसाज एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह पर क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं। इसके बाद आप जैसे ही अपना एटीएम लगाते है तो वो आपके कार्ड की क्लोनिंग कर लेते है और बाद में उससे आपका पैसा निकाल लेते है।
पिन नंबर डालते समय रखें ध्यान
आप जब एटीएम से पैसे निकालने एटीएम में जा रहे है तो हमेशा अकेले ही जाए। कोई और जब अंदर हो तो पैसे नहीं निकाले। साथ ही अपना पिन नंबर दर्ज करते समय सावधानी बरतें। जब भी पिन नंबर डालें, तो दूसरे हाथ से कीपैड को ढक लें ताकि कोई आपका पिन नंबर न देख नहीं सके।
PC- tv9bhartvarsh