Utility News: इस योजना में सरकार महिलाओं को देती हैं 1250 रुपए, जान ले कौन कर सकता हैं आवेदन

Shivkishore | Thursday, 22 Feb 2024 11:22:59 AM
Utility News: In this scheme the government gives Rs 1250 to women, know who can apply

इंटरनेट डेेस्क। देश और प्रदेश की सरकारें महिलाओं के लिए कुछ ऐसी योजनाओं को संचालन करती हैं जिसके माध्यम से उनकों आर्थिक लाभ तो मिलता ही हैं साथ ही उनको संबल भी मिलता है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना चलाती है जिसमें प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती हैं। इस योजना का नाम लाड़ली बहना योजना है।

क्या मिलता हैं महिलाओं को
इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

इन बहनों को मिलता है लाभ
इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है। महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए, परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होनी चाहिए।

pc- panchjanya.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.