Utility News: फोन उठाकर दे दी ये जानकारी तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, करना होगा ये काम

Shivkishore | Monday, 27 Feb 2023 12:21:45 PM
Utility News: If you pick up the phone and give this information, your bank account will be empty, you will have to do this work

इंटरनेट डेस्क। आजकल ऑनलाइन बैंकिंग के चक्कर में लोगों के साथ कई तरह के धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में लोगो को हजारों लाखों रुपए का चुना लग जाता है। बैंकिंग का सारा काम स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए होने से बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है और वो है विशिंग का।

जाने विशिंग क्या है
आपके साथ या आपके रिश्तेदारों के पास विशिंग में धोखाधड़ी करने वाले  आपसे फोन कॉल पर गोपनीय जानकारी लेने की कोशिश करता है। इनमें यूजर आईडी, ओटीपी  यूआरएन  कार्ड पिन, सीवीवी लेने की कोशिश करते है। ये लोग बैंक के प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और ग्राहकों से फोन पर उनकी निजी जानकारी जुटाते है।

ये काम करें
आपके बैंक को आपकी डिटेल्स की जानकारी होनी चाहिए। हर किसी कॉल पर ये काम नहीं करें। आपकी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करे। किसी फोन मैसेज में दिए नंबर पर कॉल या कोई निजी या अकाउंट की डिटेल्स न दें। ईमेल या एसएमएस में आए नंबर पर फोन न करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.