- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जब से देश में डिजिटल लेन-देन शुरू हुआ है तब से लोगों को कैश में कभी कभी नकली नोट भी मिल जाते है। इसके अलावा कई बार एटीएम से भी नकली नोट मिल जाते है। अगर आपके भी नकली नोट निकल जाए तो आपको क्या करना है आज बता रहे है।
नकली नोट मिलने पर तुरंत करें ये काम
अगर आप एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं और आपको लगे कि ये नोट असली नहीं है तो सबसे पहले उसकी फोटो खींचें और फिर एटीएम में लगे कैमरे के समाने नोट को अलट-पलट कर दिखाएं। जिससे कि कैमरे में रिकॉर्ड हो सके कि ये नोट एटीएम से ही निकला है। इसके बाद ट्रांजेक्शन की रसीद ले लें और उसे अपने पास फोटो खींच कर सेव कर लें।
बैंक जाए
नोट और रसीद को लेकर आप बैंक में जाएं. बैंककर्मी को इस पूरे मामले के बारे में बताएं। फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा। जिसको भर कर आपको रसीद और नकली नोट के साथ ये बैंक को देना होगा। बैंक नकली नोट को चेक करेगा और फिर आपको असली नोट दे देगा।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।