Utility News: एटीएम से निकल जाए कटे फटे नोट तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी

Shivkishore | Tuesday, 17 Oct 2023 01:10:40 PM
Utility News: If you find mutilated notes coming out of the ATM, do this immediately, there will be no problem.

इंटरनेट डेस्क। हर किसी को पैसों की जरूरत पड़ती है और ऐसे में हम भाग के सीधे पहुंच जाते है एटीएम। ऐसे में वहां से हम सीधे पैसे निकालते है और अपना काम करते है। लेकिन कभी-कभार हमे एटीएम से फटे पुराने नोट भी मिल जाते है। इस स्थिति में आपको चिंतित होने के जरूरत नहीं है। आपके फटे पुराने नोट आप आराम से बदलवा सकते है। 

अगर आपके भी पैसे निकालते समय ऐसा हो जाता है तो आपको उस नोट को लेकर बैंक जाना है, क्योंकि इस तरह के फटे नोटों को बदलने की जिम्मेदारी बैंक की होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से कटे-फटे और पुराने नोटों को बदलने के लिए ये नियम बनाए गए हैं।

इन नियमों के अनुसार एटीएम से निकले कटे-फटे नोटों को बदलने की बैंक मना नहीं कर सकता है। इन नोटों को बैंक को बदलना होगा, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं है।

pc- news18hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.