Utility News: 30 जून तक कर सकते है तो करले आप भी काम, बाद में पैसे खर्च करके भी नहीं करवा पाएंगे आप

Shivkishore | Wednesday, 07 Jun 2023 11:26:24 AM
Utility News: If you can do it till June 30, then you can also do the work, later you will not be able to get it done even after spending money.

इंटरनेट डेस्क। जून महीने की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही आपको कई काम ऐसे होंगे जो करवाने जरूरी होंगे। इसका कारण यह की उन कामों के लिए 30 जून तक का ही समय निर्धारित किया गया हैं। ऐसे में आप भी बिना समय गवाए इन कामों को 30 जून तक पूरा कर ले। 

पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा
आपने अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द ये काम कर लेना चाहिए और उसका कारण यह है की पैन-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। इसके बाद आपकों पैसा खर्च करके ही ये काम करवाना होगा। 

बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर
साथ ही आरबीआई ने लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने की भी समय सीमा तय की है। आरबीआई ने 31 दिसंबर, 2023 तक अपने ग्राहकों से बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन कराने को कहा था। अब आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 30 जून तक अपने कम से कम 50 फीसदी ग्राहकों से ये काम करवाले। साथ ही 75 फीसदी लॉकर एग्रीमेंट 30 सितंबर तक करवाले।

pc- vectorstock.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.