- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है और आप बैंक जा रहे है तो पहले पूरी तैयारी करके जाए। कई बार आप जल्दबाजी के चक्कर में चले जाते है और आपका काम कई कारणों से अटक जाता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप जब बैंक जाए तो अपने साथ में कुछ जरूरी डॉक्टयूमेंट है वो साथ में जरूर ले जाए। तो चलिए जानते है उनके बारे में।
पासबुक
आप अगर बैंक जा रहे हैं, तो अपने साथ बैंक पासबुक ले जाना नहीं भूले। कई काम के दौरान बैंक आपके आपकी पास बुक मांग सकता है और नहीं होने पर आपका काम अटक सकता हैं
आधार कार्ड-पैन कार्ड
बैंक जाते समय आप पासबुक के साथ साथ अपना आधारकार्ड भी साथ में ले जाए। आधार और उसकी एक-दो कॉपी भी साथ में रख ले। इसके साथ ही पैन कार्ड को भी जरूर साथ में लेकर जाए और किसी भी एक दो फोटोकॉपी साथ में रख ले।
pc- jagran