- SHARE
-
इंटरनेट डेक्स। आपके घर का बिजली का बिल भी लगातार बढ़ रहा है और आप भी इससे परेशान है तो आपको आज बता रहे है की आप कैसे अपने बिजली के बिल को कम कर सकते है और आने वाले भारी भरकम बिल से बच सकते है। ऐसे में आपको अपने घर के आने वाले बिल को कम करने के लिए ये स्टेप उठाने होंगे।
स्टेप 1
सबसे पहले तो आपको घर में बल्ब, पंखा आदि जो फालतू चलते रहते है उन्हें बंद कर देना है। इसके साथ ही बाथरूम से आने के बाद, किचन से आने के बाद लाइट जरूर बंद करें।
स्टेप 2
इसके साथ ही घर में ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लाए जाए जो बिजली की खपत कम करते हो। जैसे एलईडी बल्ब का उपयोग करे। कम कजंपसन वाले एसी,फ्रीज खरीदे। साथ ही अलग-अलग कमरों में बैठने के बजाया एक कमरे में बैठे और एक ही एसी कूलर का उपयोग करें । इससे भी बिजली के बढ़ते बिल को कम कर सकते हैं।
pc- 24haryananews.com