- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोन की जरूरत हर किसी को होती है और हर कोई लोन लेता है। ऐसे में लोन लेने वाले को गारंटर की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी लोन लेने वाले के गारंटर बन रहे है तो फिर आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप बिना जानकारी के गारंटर बन रहे है तो फिर आपको परेशानी का सामाना भी करना पड़ सकता है।
लोन गारंटर को भरने होंगे पैसे
अगर आप किसी के लोन गारंटर बनते है उसे लोन दिलवाते हैं और वह व्यक्ति लोन चुकाने में असफल हो जाता है तो ऐसे में आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती। यानी की अगर लोन लेने वाले व्यक्ति ने लोन नहीं चुकाया तो लोन के बाकी पैसे और ब्याज चुकाने की जिम्मेदारी गारंटर की होती है
क्या कर सकता है गारंटर?
सबसे पहले तो गारंटर को उस व्यक्ति का गारंटर बनना चाहिए जिसे वह अच्छे जानता हो। अगर आप किसी दोस्त के लोन के गारंटर बनते हैं या किसी रिश्तेदार के तो समय-समय पर उनसे लोन के बारे में पूछते रहे। क्या वह समय पर उसकी किश्ते भर रहे है कि नहीं।
pc- themortgageagency.com.au
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।