- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंटरनेशन मार्केट में माइक्रोचिप की कमी के कारण कई परेशानियों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। चिप की कमी से ही पिछले साल लोगों को नई गाड़िया नहीं मिल पाई थी और अब इसकी ही कमी के कारण लोगों को गाड़ियों की आरसी और अपना डीएल नहीं मिल पा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार आज कल ये दोनों डॉक्यूमेंट ही स्मार्टकार्ड के रूप में मिलते है और इनमें माइक्रोचिप लगी होती है। ऐसे में इसकी कमी होने से स्मार्टकार्ड जारी करने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में आज आपको बता रहे है ऐसे दो एप के बारे में जिनमें आप अपनी आरसी और डीएल रख सकते है।
ये है दो ऐप
आपने डीएल के लिए अप्लाई किया है और नई गाड़ी ली है तो आपके भी दोनों डॉक्यूमेंट नहीं आए होंगे। ऐसे में गाड़ी चलाने में दिक्कतें आती हैं। आपका चालान भी हो सकता है। इनसे बचने के लिए आप मोबाइल में डिजिलॉकर या एमपरिवहन एप डाउनलोड कर सकते है। डिजिलॉकर और एमपरिवहन ऐप में डिजिटल फॉर्मेट में दोनों डॉक्यूूमेंट को रखा जा सकता है।
pc- hindihaat.com