- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना शुरू होने वाला है और ये सबकों पता होता है की मार्च का महीना बैंकिंग सेवाओं के लिए खास होता है। मार्च का महीना वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है। ऐसे में होली भी इसी महीने में पड़ने जा रही है। तो इस बार मार्च में बैंकों में दबा के काम भी रहेगा और छुट्टियां भी रेहेगी।
ऐसे में आपकों भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उसे अभी पूरा करले या फिर आपकों जब भी बैंक जाना हो तो आप केलेंडर देखकर ही बैंक जाए नहीं तो आपकों परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार इस बार मार्च में बैंक पूरे 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उसे तुरंत निपटा ले। मार्च 2023 में होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है। मार्च में वीकली ऑफ मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।