Utility News: इंदिरा रसोई योजना से कितनी अलग होगी अन्नपूर्णा रसोई योजना, मिलेगा क्या क्या, जान ले आप भी

Shivkishore | Friday, 19 Jan 2024 12:34:51 PM
Utility News: How different Annapurna Rasoi Yojana will be from Indira Rasoi Yojana, know what you will get.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार बने लगभग 45 दिनों का समय हो चुका है और इस समय में सीएम भजनलाल ने कई बड़े फैसले भी लिए है। जिसमें पूर्व सरकार की कुछ योजनाओं का बंद करने का हो, फैसले बदलने का हो या फिर योजनाओं के नाम बदलने का हो। ऐसे में सीएम भजनलाल ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला था।

इसके साथ ही उन्होंने रसोई की थाली में भी बदलाव किया था। यानी के पहले थाली में जहां भोजन की मात्रा 450 ग्राम थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है। इस थाली में दाल, सब्जी, चपाती, चावल, खिचड़ी और मिलेट्स होंगे।

कीमत की बात करें तो इंदिरा रसोई योजना की तरह इसकी कीमत में आठ रुपये ही रहेगी। हालांकि इस थाली की कीमत 30 रुपये आएगी, जबकि 22 रुपये सरकार की ओर से अनुदान होगा। वहीं पिछली सरकार में थाली की लागत 25 रुपये आती थी जबकि 17 रुपये सरकार की ओर से अनुदान होता था। इसको लेकर भी भजनलाल की पहली कैबिनेट में मुहर लगी है। हालांकि सरकार ये घोषणा पहले ही कर चुकी थी। 

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.