- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल का अंतिम महीना चल रहा है और इस महीने के समाप्त होने में अब मात्र 11 दिन और बचे है। ऐसे में आपके पास कई ऐसे काम है जो आपको 31 दिसंबर से पहले पूरे करने है। ऐसे में आज आपको बताने जा रहे है उन कामों के बारे में जो आपको 31 दिसंबर तक पूरे करने ही है।
यूपीआई अकाउंट हो सकता है बंद
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने गूगल पे, फोन पे या पेटीएम की ऐसी यूपीआई आईडी को इनएक्टिव करने का फैसला किया है, जो कि बीते 1 साल यूज नहीं हुई हैं। इसलिए जरूरी है कि 31 दिसंबर 2023 से पहले इसका इस्तेमाल कर लें।
लॉकर एग्रीमेंट
इसके साथ ही आपने बैंक से लॉकर ले रखा है तो आरबीआई ने लॉकर लेने वाले ग्राहकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, संशोधित लॉकर एग्रीमेंट्स को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की डेडलाइन तय की गई है।
pc- samacharnama.com