- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को होली पर एक बड़ा तोहफा दे सकती है। अगर ये तोहफा कर्मचारियों को मिल जाता है तो कर्मचारियों को बल्ले बल्ले हो जाएगी। इसका कारण ये है की इस तोहफे में कर्मचारियों की सैलेरी बढ़ जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों को होली पर ये तोहफा दिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ जाएगी। मार्च की शुरूआत में ही एक मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है और इस बैठक में डीए बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने की पूरी पूरी उम्मीद है।
खबरों की माने तो इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4.23 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। कर्मचारियों का डीए बढ़ता है तो यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।