- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं में सेे ही कई योजनाएं देश की महिलाओं के लिए भी चलाई जाती हैं, जिससे की उन्हें लाभ मिल सकें। ऐसे में एक योजना हैं जिसका नाम महतारी वंदन योजना है। इस योजना की पहली किस्त 10 मार्च को जारी कर दी गई है।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।उन्होंने महतारी वंदन योजना की शुरुआत करते हुए इस स्कीम की पहली किस्त जारी की है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख से अधिक महिलाओं को 700 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में भेजे है। महतारी वंदन योजना को लॉन्च करते हुए पीएण ने कहा, हर महीने आपको बिना किसी परेशानी के आपके बैंक खातों में पैसा मिलेगा और मैं आपको यह गारंटी दे रहा हूं क्योंकि मुझे छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है।
pc- abp news