Utility News: जा रहे है बैंक तो अपने साथ जरूर ले जाए ये महत्वपूर्ण दस्तावेज, नहीं तो होते रहेंगे परेशान

Shivkishore | Friday, 16 Jun 2023 11:45:10 AM
Utility News: Going to the bank must take these important documents with you, otherwise you will be troubled

इंटरनेट डेस्क। आप भी बैंक में अपने खाते से संबंधित किसी काम के लिए जाते है और कई बार आपको वहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। ऐसा इसलिए की आप कई बार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले जाना भूल जाते है। ऐसे में आपका काम नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे उस दस्तावेज के बारे में जो आपको साथ में हमेशा ले जाना चाहिए।

ये है वो दस्तावेज
जी हा आप जब बैंक जाए तो अपना महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी के खाताधारक की पासबुक ले जाना नहीं भूले। जब बैंक खाता ओपन किया जाता है, तो ये पासबुक आपको दी जाती है। इससे खाताधारक की पहचान की जा सकती है और आप इसमें अपने खाते में हुए लेन देन की एंट्री हो जाती है।

जब आप बैंक पहुंचते है तो वहां अधिकारी सबसे पहले आपसे आपकी पासबुक मांगते हैं और उसी में से देखकर बैंक खाता संख्या अपने सिस्टम में डालकर आपकी मदद करते हैं आपका काम करते है। ऐसे में अगर आप पासबुक लेकर बैंक नहीं गए हैं, तो आपको खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा।

pc- passionateinmarketing.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.