- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप आगे भी केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 15 मई तक एक जरूरी काम करवाना होगा। अगर आपने ये जरूरी काम इस तारीख तक नहीं किया तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को एक बार फिर से केवाईसी यानी कनेक्शन का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से लोगों को 15 मई तक केवाईसी करवाने का मौका दिया है। इस तारीख तक ऐसा नहीं करने पर गैस सब्सिडी बंद हो जाएगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से एक बार फिर से केवाईसी कराने के आदेश गैस वितरक कंपनियों को जारी किए हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में अभी तक 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ओर से केवाईसी नहीं करवाई गई है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 15 मई तय कर दी गई है। इससे पहले ये तारीख 31 मार्च तय की गई थी। खबरों के अनुसार, राजस्थन में बड़ी संख्या में लोगों के पास उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हैं।
PC: indiragas
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें